

112 की टीम को सोमवार को बिलासपुर कंपनी गार्डन के सामने भटकता एक छोटा बच्चा मिला। पुलिस ने आसपास उसके अभिभावकों की तलाश की लेकिन वह नहीं मिल पाए। काफी कोशिश के बाद भी जब बच्चे के परिजन नहीं मिले तो फिर उसे सुरक्षित मातृछाया पहुंचाया गया है। पुलिस लगातार बच्चे के अभिभावकों की तलाश कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपील की गई है कि अगर किसी को भी बच्चे से संबंधित कोई जानकारी हो तो कृपया सिविल लाइन थाने में संपर्क कर जानकारी दें, ताकि बच्चा अपने परिवार से मिल सके।

इधर टेंगनमाढ़ा चौकी बेलगहना कोटा निवासी बदमाश बंधु उर्फ धर्मेंद्र सोनी सोमवार शाम को रिवरव्यू के पास चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था, इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की।

