

बिलासपुर। थाना सकरी क्षेत्र के ग्राम भरनी में गुरु घासीदास बाबा की जयंती के अवसर पर 18 से 20 दिसंबर 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय सतनामी समाज के मेले के दौरान सकरी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। मेले के दूसरे दिन अत्यधिक भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी सकरी श्री विजय चौधरी के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ द्वारा लगातार निगरानी एवं सघन चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान चेकिंग के समय आशु बघेल (20 वर्ष), निवासी बाजार चौक ग्राम अमेरी को मेला परिसर में चाकू लेकर उपद्रव करते हुए पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी के कब्जे से चाकू जब्त कर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की।
सकरी पुलिस की तत्परता और सक्रियता से समय रहते संभावित अप्रिय घटना को टाल दिया गया, जिससे मेले में आए श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों ने राहत की सांस ली। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक आयोजनों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार की सख्त निगरानी और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
