दो सूने मकानो में चोरी के मामले में खरीदारों समेत 6 गिरफ्तार

सूने मकान में चोरी के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने चोर और खरीदार समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के ग्राम अकलतरी निवासी गजानंद शर्मा और शाश्वत शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन और चार अप्रैल की रात उनके घर का ताला तोड़कर कुछ अज्ञात चोर धान, गेहूं कांसे के बर्तन, चांदी की पायल, एलइडी टीवी, कंप्यूटर सेट आदि चोरी कर ले गए थे। रतनपुर पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम अकलतरी में रहने वाले राजकमल धीवर के घर में चोरी का कुछ सामान है।

संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने ग्राम अकलतरी के दो सूने मकान में अपने साथी जीतू धीवर और अकबर खान शादी के साथ चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी किए गए बर्तन, धान और गेहूं को उसने कोनी में बेच दिया था। उनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वालों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की सामग्री बरामद की है। इस मामले में चोर और खरीददार समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजकमल धीवर ,जीतू धीवर, अनिल कसेर, अमन रात्रे, विवेक साव और अकबर खान शामिल है। पुलिस ने उनके पास से छह बोरी धान, एक कंप्यूटर, एक एलइडी टीवी, तीन कांसे का लोटा, एक कांसे की थाली, तीन कांसे की हांडी, एक छोटी हांडी और तीन कांसे की बटकी आदि बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!