
यूनुस मेमन

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, बिलासपुर द्वारा वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। इस कैलेंडर में शासकीय, ऐच्छिक एवं स्थानीय अवकाशों की विस्तृत जानकारी शामिल की गई है, जो शासकीय कर्मचारियों के लिए वर्षभर की कार्ययोजना बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
कैलेंडर का विमोचन माननीय नगर विधायक बिलासपुर अमर अग्रवाल के करकमलों से किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कैलेंडर सरकारी कर्मचारियों के लिए अत्यंत उपयोगी है, जिससे उन्हें अवकाशों की पूर्व जानकारी मिल सकेगी और वे अपने कार्यों की बेहतर योजना बना सकेंगे।

कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित आर.पी. शर्मा, चंद्रशेखर पांडेय, विनय विश्वकर्मा, शिवशंकर श्रीवास, डी.आर. श्रीवास, कमलकांत शुक्ला, डॉ. शीला शर्मा, ईश्वर कुमार भारती, चंद्रकांत कश्यप एवं गोपी श्रीवास सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
संघ की ओर से बताया गया कि यह कैलेंडर कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और इसे शीघ्र ही सभी विभागों में वितरित किया जाएगा।
