

तखतपुर नगर में अचानक मौसम परिवर्तन और कड़ाके की ठंड से बढ़ती बीमारियों के खतरे को देखते हुए श्रीराम मंदिर प्रांगण में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हिंदू युवा मंच तखतपुर एवं जज्बा एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ परामर्श और निःशुल्क दवाओं का लाभ लिया।

शिविर में बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों और अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। श्री शिशु भवन हॉस्पिटल, मध्य नगरी चौक से डॉ. श्रीकांत गिरी, डॉ. यशवंत चंद्र और डॉ. रोशन शुक्ला ने मरीजों की जांच की। वहीं ग्लोबल गैस्ट्रो एंड लिवर केयर, अशोक नगर सरकंडा से डॉ. समर्थ शर्मा एवं उनकी टीम ने पेट और लिवर से संबंधित रोगों की जांच एवं परामर्श दिया। शिविर में श्री शिशु भवन हॉस्पिटल के प्रबंधक नवल वर्मा भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
इन बीमारियों की हुई जांच

शिविर में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, पेट एवं लिवर रोग, हृदय रोग तथा शिशुओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मरीजों का पंजीयन किया गया, जबकि दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चिकित्सकों द्वारा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।
जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का रहा सहयोग
शिविर को सफल बनाने में हिंदू युवा मंच तखतपुर और जज्बा एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़, उपाध्यक्ष गौरी देवांगन, पार्षद कमल सिंह ठाकुर, गलीराम प्रजापति, पूजा गुप्ता, ज्ञान सिंह, दीपक वैष्णव, रोशन सिंह, प्रमोद अग्रवाल, संजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लोगों ने सराही पहल
स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि बदलते मौसम में इस तरह की पहल बेहद कारगर है। एक ही स्थान पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की निःशुल्क सेवाएं मिलने से आम लोगों को समय और धन दोनों की बचत हुई, जिससे यह शिविर जनहित में अत्यंत उपयोगी साबित हुआ।
