
शशि मिश्रा

बिलासपुर में रहकर नीट की कोचिंग कर रही अनूपपुर की 23 वर्षीय छात्रा लव जिहाद का शिकार हो गई। जुलाई 2024 से अनूपपुर निवासी छात्रा विद्यानगर, बिलासपुर में किराए का मकान लेकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसकी जान पहचान लोरमी के रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम खान से हुई। दोनों के बीच जल्द ही मधुर संबंध बन गए। बताया जा रहा है कि युवती भी मोहम्मद मुस्लिम खान के झूठे प्रेम के चक्कर में पड़ गई और उसके साथ निकाह करने के सपने देखने लगी, जबकि दोनों अलग-अलग धर्म के थे और युवती ने लव जिहाद के बारे में सुन रखा था। इसके बाद भी वह मोहम्मद मुस्लिम खान के साथ जीवन बिताने के सपने देखने लगी।
इसी दौरान जून 2024 में पहली बार मोहम्मद मुस्लिम ने युवती के ही किराए के मकान में उसके साथ हमबिस्तरी की और फिर दोनों के बीच लगातार शारीरिक संबंध बनने लगे। विद्यानगर के उसी मकान में 11 सितंबर 2025 को आखरी बार मोहम्मद मुस्लिम खान ने युवती से शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती ने बताया कि वह मोहम्मद मुस्लिम के बच्चे की मां बनने वाली है और 3 महीने की गर्भवती है। यह सुनते ही मोहम्मद मुस्लिम खान अपने असली रंग में आ गया और उसने कहा कि वह कभी भी उस युवती से विवाह नहीं करेगा चाहे तो युवती जो करना है कर ले । जाहिर है मोहम्मद मुस्लिम खान ने युवती को शादी का झांसा देकर उसका बलात्कार किया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने तारबाहर थाने में की है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है । जाहिर है कि कानून अपना काम करेगा लेकिन बड़ा सवाल यह है कि देशभर में इस तरह के मामले लगातार सामने आने के बावजूद हिन्दू युवतियों की आंखें क्यों नहीं खुल रही है और क्यों वह बार-बार इसी दलदल में खुद से धंस रही है। हिंदू संगठनों के लगातार प्रयास के बावजूद हिंदू लडकिया लव जिहाद की शिकार हो रही है जो चिंता का विषय है।
