

बिलासपुर | 15 दिसंबर 2025
थाना सरकंडा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरुद्ध सरकंडा पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला शराब पीने के लिए पैसे मांगने और मना करने पर गाली-गलौच व मारपीट से जुड़ा है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी दिलीप कुमार केंवट (45 वर्ष) निवासी ग्राम कर्रा नैनपुर, हाल मुकाम अमरैया चौक चिंगराजपारा सरकंडा ने 4 अक्टूबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि वह रात करीब 8:30 बजे अमरैया चौक स्थित शराब भट्ठी से शराब लेकर लौट रहे थे, तभी शराब भट्ठी के पास करन सूर्यवंशी और संजय सूर्यवंशी उर्फ संजू ने उनसे शराब पीने के लिए पैसों की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और शराब की खाली शीशी से हमला कर चोट पहुंचाई। बीच-बचाव करने आए अर्जुन केंवट को भी शराब की शीशी से मारकर घायल किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध क्रमांक 1366/2025 धारा 119(1), 296, 115(2), 351(2), 3(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपी फरार थे।
15 दिसंबर 2025 को सूचना मिलने पर कि दोनों आरोपी अपने निवास स्थान चिंगराजपारा आए हुए हैं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
