

बिलासपुर- शहर के सभी चौक-चौराहों को संवारने में नगर निगम जुट गया है। दीपावली के पहले सभी चौक चौराहें सुंदर और व्यवस्थित नज़र आएंगे। निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर शहर के सभी चौक की आवश्यकतानुसार मरम्मत की जा रही है उसके बाद रंग रोगन और लाइट के साथ आकर्षक और सुंदर बनाया जा रहा है।

शहर में कई चौक चौराहों की मरम्मत और रंग रोगन की आवश्यकता थी,रंग फिका होने से चौक की सुंदरता में दाग लग रहा था। मरम्मत के तहत टाइल,ग्रील समेत अन्य सिविल सामान लगाए जा रहे हैं,इसके साथ ही रंग रोगन होने से चौक चौराहों की सूरत बदल रही है।
