

बिलासपुर -: उत्कृष्ट ब्राह्मण सामाजिक समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ की ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर ईकाई की महत्वपूर्ण बैठक आज जिलाध्यक्ष श्रीमती रमा दीवान के सरकंडा स्थित निज निवास में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित समस्त सहयोगियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा आगामी 19 फरवरी 2026 को रतनपुर के श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में ब्राह्मण बटुकों का प्रदेश स्तरीय सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया जायेगा.
बैठक के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए समग्र ब्राह्मण मातृशक्ति परिषद् बिलासपुर की जिला सचिव श्रीमती अंजू शर्मा ने बताया कि समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा विगत चार वर्षों से संगठन मुख्यालय रायपुर में शास्त्र सम्मत एवं संपूर्ण विधि विधान से ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार कराया जाता रहा है. आगामी 19 फरवरी को पहली बार संगठन की बिलासपुर मातृशक्ति परिषद् ईकाई द्वारा रतनपुर के सिद्धपीठ श्री महामाया देवी मंदिर परिसर में यह आयोजन किया जा रहा है.
बैठक में मातृशक्ति परिषद् की प्रदेश सचिव श्रीमती निलिमा शर्मा एवं प्रदेश संगठन विस्तार प्रमुख श्रीमती राही दुबे ने आयोजन के संदर्भ में यज्ञोपवीत एवं विभिन्न संस्कारों के महत्व को ब्राह्मण परिवारों एवं ब्राह्मण बालकों एवं युवाओं तक पहुँचाने पर जोर दिया.
आयोजन की रुपरेखा पर चर्चा करते हुए उपस्थित सभी सहयोगी बहनों ने आपसी सामंजस्य एवं सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने की सहमति व्यक्त कर आगामी जनवरी 2026 को उपनयन संस्कार की आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था संबंधी चर्चा के लिये प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का भी निर्णय लिया है.
इस अवसर पर जिला संयोजिका श्रीमती विभा पांडेय श्रीमती स्वाति दीवान, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती उर्वशी शर्मा, श्रीमती सरिता तिवारी, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती प्रीति पांडेय, श्रीमती चंद्रकांता गौरहा, श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती इंदु दीवान सहित बिलासपुर निवासी अनेक संगठन सहयोगी बहनें उपस्थित थीं.
