

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो हाथ में धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डराने–धमकाने की कोशिश कर रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से चाकू जब्त कर लिया।
22 नवंबर को सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नगोई में एक व्यक्ति खुलेआम धारदार चाकू लहराते हुए क्षेत्र में भय का माहौल बना रहा है और राहगीरों को परेशान कर रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी जगमोहन पाण्डेय (37 वर्ष), निवासी नगोई को चाकू सहित पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चाकू लहराने और लोगों को डराने की बात कबूल की।
कानून–व्यवस्था बनाए रखने सख्त अभियान जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजनेश सिंह के निर्देश पर लगातार पेट्रोलिंग और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ चल रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस टीम क्षेत्र में सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 में अपराध दर्ज किया गया है। कार्रवाई पूर्ण करने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
पुलिस ने कहा कि शांति भंग करने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और ऐसे किसी भी प्रयास पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
