तारबाहर पुलिस को सूचना मिली थी कि व्यापार विहार स्थित चखना दुकान के पास एक बदमाश चाकू लेकर घूम रहा है। उसके द्वारा कुछ लोगों को धमकाने की भी सूचना मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के निर्देश पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चाकू के साथ संजय नगर तालापारा निवासी अजय चौहान को पकड़ा। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। हालांकि मामला 7 दिसंबर का है।