हिर्री पुलिस की त्वरित कार्यवाही, चोरी के 8 टायर बरामद — दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। थाना हिर्री पुलिस ने चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र कुछ ही घंटों में दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए 08 नग ट्रेलर टायर बरामद कर लिए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है।


11 दिसंबर 2025 को प्रार्थी दुर्गा प्रसाद, निवासी सरकंडा बिलासपुर, ने थाना हिर्री में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 10 BL 5084 और CG 10 VL 5081 को चालक राजीव कुमार उर्फ आकाश यादव तथा अरुण कुमार यादव ने घटना के दिन भोजपुरी टोल प्लाज़ा के पास कौशिक ढाबा के सामने खड़ा किया था।
सुबह GPS लोकेशन देखने पर जब वह मौके पर पहुँचे, तो दोनों ट्रेलरों से कुल 8 जेके कंपनी के टायर (मय डिस्क) चोरी हो चुके थे।

रिपोर्ट पर तुरंत अपराध दर्ज करते हुए हिर्री पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में जांच शुरू की। तकनीकी विश्लेषण और CCTV फुटेज की मदद से पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी चालक राजीव कुमार यादव उर्फ आकाश चोरी किए गए टायरों को पिकअप वाहन (JH 07 L 8763) में लोड कर जशपुर की ओर ले जा रहा है।

इस सूचना पर हिर्री पुलिस टीम ने थाना पत्थलगांव क्षेत्र में दबिश देकर राजीव यादव और उसके साथी चालक अरुण कुमार यादव को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उनके कब्जे से सभी 08 चोरी गए टायर भी बरामद कर लिए।

दोनों आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उन्हें 12 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!