डॉ सुषमा पंड्या का सम्मान बुलेट क्वीन का ताज पहना कर किया गया जिला एवं सत्र न्यायालय की महिला अधिवक्ता संघ के द्वारा डॉ सुषमा पंड्या के लेह लद्दाख यात्रा से सकुशल वापस लौटने पर सम्मान किया गया एवं “बुलेट क्वीन ” के नाम से नवाजा गया । ताज पहनाते हुए अधिवक्ता संघ की महिलाओं में अत्यंत खुशी की लहर थी कि उनके बीच की महिला जो कि बिलासपुर की बेटी है “द वर्ल्ड हाईएस्ट मोटरेबल पास ” तक पहुंच कर अपना नाम इंटरनेशनल रिकॉर्ड में दर्ज करने में सफल हुई है ।डॉ सुषमा पंड्या 1 जुलाई 2024 को बिलासपुर से स्वयं बाइक बुलेट क्लासिक 350 चलाकर लेह लद्दाख की यात्रा पर निकली थी ।साथ ही उनका उद्देश्य था “सशक्त नारी सशक्त भारत” और इसीलिए महिला अधिवक्ता संघ की सशक्त महिलाएं डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान करते हुए उनको “बुलेट क्वीन” का ताज पहनाया एवं बधाई दी। महिला अधिवक्ताओं में श्रीमती शम्पा सराफ, स्नेहलता जायसवाल, राधा रजक,के.विजय लक्ष्मी,दिव्या जायसवाल, राखी केसरवानी, कविता आर्या, मीनाक्षी राठौर उपस्थित थी।