पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा एवं शांता फाउंडेशन बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में गर्मी के मौसम में सिन्धु भवन तोरवा में समर वेकेशन में बच्चों को डांस की बारीकियां और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए 1 जून 2023 से 10 जून तक निशुल्क डांस क्लास का आयोजन किया गया। इस डांस क्लास में सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बिना किसी भेदभाव के 10 दिन तक डांस की बारीकियां बताई जाएगी।
संस्था के संस्थापक समाज सेवी नीरज गेमनानी ने बताया की डांस टीचर अंशुमन शर्मा एवं उनकी टीम से काजल अग्रवाल,रोहन,रोशनी के द्वारा प्रतिभागी बच्चों के अंदर उत्साह एवं प्रतिभाओं को तराशने के लिए इस निःशुल्क डांस क्लास के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। वहीं शांता फाउंडेशन एवं पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के द्वारा लगातार 2022 से जुडो कराटे,योगा एवं लेखन अभ्यास को निःशुल्क होनहार बच्चों के साथ साथ सभी वर्गों को कराया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्दघाटन के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा के अध्यक्ष मोतीराम गंगवानी,डॉ संतोष गेमनानी,शांता फाउंडेशन से रुपाली पांडेय,जय प्रकाश तिवारी, दानेश्वर सिंह राजपूत,प्रितेश राठौर,शुभम पाण्डेय उपस्थित रहें।