

बिलासपुर। सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिलासपुर यातायात पुलिस ने जिले के प्रमुख ब्लैक स्पॉट स्थलों का शनिवार को निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में पुलिस मुख्यालय रायपुर के सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा भी शामिल हुए। टीम ने दुर्घटना-जनित क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण सुधारात्मक सुझाव दिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में पिछली अवधि से सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए अभियान जारी है। इसी क्रम में ब्लैक स्पॉट का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में यातायात प्रभारी के साथ यातायात विभाग के मास्टर ट्रेनर एवं सेवानिवृत्त उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे सहित पूरा यातायात स्टाफ उपस्थित रहा।
इन स्थानों का हुआ निरीक्षण
सेंदरी तिराहा

मस्तूरी बायपास तिराहा
भदौरा चौक
निरीक्षण के दौरान सेंदरी तिराहा और भदौरा ब्लैक स्पॉट में अंडर ब्रिज की आवश्यकता बताई गई, वहीं मस्तूरी बायपास तिराहा में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, रंबल स्ट्रिप, और अतिरिक्त सुरक्षा चिन्ह लगाने की जरूरत पर जोर दिया गया। टीम ने हाईवे से जुड़े अन्य सहायक मार्गों पर भी अंडर ब्रिज निर्माण की आवश्यकता चिन्हित की।
हाईवे पेट्रोलिंग टीम को दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एआरजी टीम ने हाईवे पेट्रोल वाहन के कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
पेट्रोलिंग वाहन में अनिवार्य रूप से फर्स्ट एड बॉक्स रखने के निर्देश।
होटल, ढाबा या अन्य स्थानों पर मुख्य मार्ग पर खड़े भारी वाहनों को तुरंत हटाने के आदेश, ताकि उनसे होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।
निर्देशों का पालन न करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी।
दुर्घटना स्थल पर घायलों को सुरक्षित तरीके से वाहन में शिफ्ट करने के तरीके भी सिखाए गए।
दुर्घटना क्षेत्र को सुरक्षित कर यातायात सुचारू रखने के उपायों पर भी विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
अतिक्रमण हटाने और सुरक्षा संकेतक लगाने पर जोर
ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में किए गए निरीक्षण के दौरान टीम ने चारों ओर किए गए अतिक्रमण, झाड़ियों और दृश्यता बाधित करने वाले अवरोधों को तत्काल हटाने की जरूरत पर जोर दिया।
साथ ही—
स्पीड लिमिट बोर्ड,
गो स्लो संकेतक,
कनेक्टिंग मार्ग के चिन्ह,
रंबल स्ट्रिप,
मल्टीपल ब्रेकर,
दुर्घटना संभावित क्षेत्र के बोर्ड
लगाने के सुझाव दिए गए।
विस्तृत प्रतिवेदन संबंधित विभागों को भेजा गया
निरीक्षण के बाद यातायात विभाग ने सभी सुधारात्मक बिंदुओं पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर संबंधित विभागों को भेज दिया है, ताकि शीघ्र कार्यवाही शुरू की जा सके और दुर्घटना-जनित क्षेत्रों में सुरक्षा सुधार लागू किए जा सकें।
