


छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। तापमान 43 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे कठिन मौसम में समाजसेवी रोटेरियन चंचल सिंह सलूजा ने एक सराहनीय पहल की है।
भीषण गर्मी को देखते हुए उन्होंने शहर में मटका रखने वाले लोगों को गार्डन छाते भेंट किए, जिससे वे धूप से कुछ राहत पा सकें। रोटरी क्लब के पूर्व सचिव चंचल सलूजा लगातार समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहे हैं और इस बार भी उन्होंने गर्मी में मटका वालों की परेशानी को समझते हुए यह कदम उठाया।

गार्डन छाते मिलने से मटका वालों ने राहत की सांस ली और चंचल सलूजा के इस प्रयास की सराहना की। रोटरी क्लब का यह सेवा कार्य गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है।
