मो नासीर
बिलासपुर के सेकरसा मैदान में आयोजित जंबो रेट के आखिरी दिन स्काउट एंड गाइड के बच्चों पर ठंड कहर बनकर टूटा। सेकरसा मैदान में आयोजित जंबो रेट में बुधवार को भी बारिश कहर बनकर टूटी थी। पूरा आयोजन मौसम की भेंट चढ़ गया। बारिश के कैंप के अंदर घुस जाने से बच्चों ने जैसे तैसे रात काटी थी तो वहीं अंतिम दिन कड़ाके की ठंड से एक के बाद एक बच्चे बेहोश होने लगे जिससे आयोजकों के हाथ पांव फूल गए। बताया जा रहा है कि कैंप में शामिल होने पहुंचे गोरखपुर के 8 बच्चे कड़ाके की ठंड के चलते बेहोश हो गए जिन्हें एंबुलेंस नहीं मिलने पर 112 और पुलिस की मदद से रेलवे अस्पताल ले जाया गया। इस मामले को मीडिया से भी छुपाने की पूरी कोशिश की जाती रही लेकिन मीडिया को इसकी भनक लग गई इसके बाद अधिकारियों ने मीडिया के साथ बदतमीजी की, वहीं सूचना के बाद भी घंटों देर से रेलवे अस्पताल में अधिकारी पहुंचे। गैर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा पूरे जंबो रेट में अव्यवस्था छाई रही और अंतिम दिन की घटना से सभी प्रतिभागी बुरी याद लेकर लौटेंगे। इस कड़ाके की ठंड में खुले मैदान में बच्चों को ठहराने के तुगलकी फरमान के चलते ही बच्चे बीमार पड़े हैं, जिसका जवाब देने वाला भी कोई नहीं है। वहीं इसकी सूचना अभिभावकों को मिल चुकी है जिन्होंने भी व्यवस्थापको पर नाराजगी जताई है। इस वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को मेजबानी का अवसर मिला था जिसे उसने बहुत बुरी तरह अंजाम दिया। प्राथमिक जांच के बाद आरंभ इलाज से अब बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मामले को संभाल लिया है