

बिलासपुर | सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित अभिलाषा परिसर में हाईकोर्ट अधिवक्ता के घर को चोरों ने निशाना बना लिया। घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोर लाखों का सामान उड़ा ले गए।
जानकारी के मुताबिक, अभिलाषा परिसर एमआईजी-1/25 में रहने वाले हाई कोर्ट अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ला 29 नवंबर को परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने वाराणसी गए थे। इसी दौरान चोरों ने मौका पाकर घर में सेंध लगा दी।
4 दिसंबर को उनके घर काम करने वाली महिला ने कॉल कर बताया कि खिड़की का दरवाजा टूटा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही अधिवक्ता रात करीब 12 बजे वाराणसी से लौटे। घर की जांच में पता चला कि लैपटॉप, मोबाइल, हार्ड डिस्क, स्कूटी की चाभी, चांदी के जेवर, पांच महंगी घड़ियां और नकदी समेत करीब 2 लाख रुपए का सामान गायब है।
पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। सिरगिट्टी पुलिस अब आसपास के CCTV फुटेज और संदिग्धों की तलाश में जुट गई है।
