
आलोक मित्तल

वैसे तो मौत पर कब किसका बस चला है, लेकिन छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के दौरान हुए हादसे में एक खिलाड़ी की मौत हो जाने पर मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने तत्काल परिवार को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की भी घोषणा की।

छत्तीसगढ़ में इन दिनों छत्तीसगढ़ी ओलंपिक आयोजन किया जा रहा है , जिसके तहत देसी खेल में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ के घरघोड़ा के भालू मार गांव में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। खेल के दौरान पटकनी देने पर एक खिलाड़ी घायल हो गया, जिसे अचेत अवस्था में घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख कर उसे रायगढ़ रेफर कर दिया। रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक का नाम ठंडा राम मालाकार बताया जा रहा है। पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ी ओलंपिक की धूम मची हुई है। ग्रामीण खिलाड़ी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं लेकिन इस दौरान हुए इस हादसे में खिलाड़ी की मौत ने सब को गमगीन कर दिया है।
