

बिलासपुर। चांटीडीह स्थित चांटी शराब दुकान के सामने झोपड़ियों में अवैध अहाता संचालित किए जाने की सूचना पर मंगलवार शाम आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी। कार्रवाई के दौरान टीम ने चार झोपड़ियों में शराब पिलाने का अवैध कारोबार करते चार व्यक्तियों को पकड़ा, जबकि मौके पर बैठकर शराब पी रहे पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया। कुल 9 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले नगर निगम ने इस क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाए थे। इसके बावजूद कुछ लोगों ने दोबारा झोपड़ियाँ खड़ी कर ली थीं। इन्हीं झोपड़ियों के भीतर पिछले कुछ दिनों से अवैध अहाता चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। शाम होते ही शराबियों की भीड़ जुटने से क्षेत्र में अव्यवस्था फैल रही थी।
सूचना मिलने पर आबकारी टीम मौके पर पहुँची। टीम को देखते ही कई शराबी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन कर्मचारियों ने चार अहाता संचालकों—बलराम जायसवाल, आदित्य पांडेय, घनश्याम सोनी और धनेश जायसवाल—को पकड़ लिया। वहीं पाँच लोग झोपड़ी के अंदर शराब पीते हुए मिले, जिन्हें भी हिरासत में लिया गया।
आबकारी विभाग ने सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए आगे भी ऐसी गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखने की बात कही है।
