

बिलासपुर। पौंसरा मार्ग पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर में घायल युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताली मेमो के आधार पर कोनी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम जलसो निवासी अखवर लाल (40) रविवार रात बाइक से घूमने निकले थे। करीब 11 बजे जब वे अपने घर लौट रहे थे और ग्राम पौंसरा के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अखवर बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में अखवर को सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई।
सोमवार शाम अस्पताल से प्राप्त मेमो के आधार पर कोनी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों और वाहन चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
