
यूनुस मेमन

रतनपुर।
कोटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुभाठा के आश्रित ग्राम नवागांव (कुदरी चौक) में शासकीय पट्टे पर दी गई जमीन की अवैध खरीद-बिक्री की शिकायत तहसीलदार रतनपुर को की गई है। शिकायत में बताया गया है कि ग्राम नवागांव में खसरा नंबर 272/2 एवं 273/6 की भूमि शासन द्वारा पात्र व्यक्तियों को पट्टे के रूप में प्रदान की गई थी।
राजस्व नियमों के अनुसार पट्टे की जमीन का न तो क्रय-विक्रय किया जा सकता है और न ही इसका व्यावसायिक उपयोग किया जा सकता है। इसके बावजूद कुछ लोगों द्वारा इस भूमि का खुलेआम व्यवसायिक लेन-देन किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि तहसील प्रशासन तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करे तथा इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाए।
सूत्रों के अनुसार, तहसील कार्यालय द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
