बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला बिलासपुर ने आज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकण्डेय के निर्देशानुसार कलेक्टर बिलासपुर को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंप कर कहा है कि कांग्रेस सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र में अनुसूचित जाति वर्ग को शैक्षणिक संस्थाओं व नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया था, किंतु इस पर अमल नहीं कर प्रतिशत घटा दिया है। इससे अनुसूचित जाति वर्ग में व्यापक रोष है।
उन्होंने राज्यपाल से अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यार्थियों व छात्रों के भविष्य पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को 16 प्रतिशत किये जाने का अनुरोध किया है।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सूर्या ने कहा है कि मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारकण्डेय के निर्देशानुसार 30 नवम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में दोपहर 3 बजे एवं 1 दिसम्बर को नेहरू चौक बिलासपुर में प्रातः 11 बजे से धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित होने की अपील की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रप्रकाश सूर्या, निखिल केशरवानी, योगेश बोले, जवाहर मनोज बांधेकर, शंकर अहिरवार, श्याम सारथी, चित्रेश परिहार, जितेन्द्र अंचल, साहिल भार्गव, मुकेश राव, विनय कौशल, सिद्धार्थ शुक्ला, आशीष तिवारी, आयुष मेहता, हरविंदर पाल सिंह अरोरा, लव, रतन कुमार, वैभव गुप्ता, मनीष सूर्यवंशी, सक्षम केशरवानी, दुर्गेश कुमार, राजन, सूर्यकांत टंडन, राहुल सराफ, राकेश, सन सूर्या, राजकुमार, राजेश सूर्यवंशी, मोहन पाटले सहित मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।