

बिलासपुर। मंदिर चौक स्थित नेताजी कॉम्प्लेक्स में देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकान का शटर, टफन ग्लास और पार्टीशन पूरी तरह टूट गया। साथ ही भीतर रखे टीवी, प्रिंटर, गीजर, आरओ सहित कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बर्बाद हो गए। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
मंगला शुभम विहार निवासी पार्थ प्रकाश गुप्ता की सुभाष कॉम्प्लेक्स में एसएस इंटरप्राइजेस नामक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। शुक्रवार रात करीब 10 बजे वे रोज़ की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 6 बजे उनके परिचित ने फोन कर बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने दुकान के शटर में जोरदार टक्कर मार दी है।
सूचना मिलते ही पार्थ दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर पूरी तरह उखड़ चुका था। टफन ग्लास और पार्टीशन चकनाचूर पड़े थे। दुकान के अंदर टीवी, प्रिंटर, मॉनिटर, म्यूजिक सिस्टम, काउंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त मिले।
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सिविल लाइन पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
