
यूनुस मेमन

देवेंद्र के सत्याग्रह मे शामिल हुए संदीप शुक्ला
भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा भिलाई स्टील प्लांट द्वारा अस्पताल स्कूल गार्डन दुकान सभी को निजी हाथों मे सौंपने के निर्णय के खिलाफ भूख हड़ताल सत्याग्रह किया जा रहा है जिसका समर्थन देने कोटा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष संदीप शुक्ला अपने साथियों के साथ शामिल हुए
सभा को सम्बोधित करते हुए शुक्ला ने कहा की पुरे देश के सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों मे दिया जा रहा है जो आम जनता के हित मे नहीं है शुक्ला ने कहा की जिस मैत्री बाग को भारत और रूस की दोस्ती का प्रतीक बनाया गया आज उसको भी निजी हाथों मे दिया जा रहा है जो भिलाई की जनता के साथ धोखा है
शुक्ला ने कहा की भिलाई की मिट्टी सिर्फ लोहा पैदा नहीं करती बल्कि देवेंद्र यादव जैसे फौलाद भी पैदा करती है जो शाशन प्रशासन के सामने नहीं पिघलता और ज़ब तक प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती सत्याग्रह जारी रहेगा
