

बिलासपुर। सोशल मीडिया में वायरल हुए मारपीट के वीडियो के आधार पर तारबाहर थाना पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों को सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया।
घटना 1 दिसंबर 2025 की है, जब सांई मंदिर रेलवे स्टेशन के पास मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में दो युवक एक अन्य युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। वीडियो संज्ञान में आते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तारबाहर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों अयाज उर्फ अल्फाज (उम्र 20 वर्ष), निवासी करबला थाना सिटी कोतवाली और रवि राज (उम्र 40 वर्ष), निवासी वेयरहाउस रोड थाना सिविल लाइन को मौके पर पकड़कर थाना लाया।
घटना के मद्देनज़र दोनों आरोपियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया।
तारबाहर पुलिस ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थलों पर मारपीट, गाली-गलौच या दहशत फैलाने जैसी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ने नागरिकों से अपील की कि इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर दें।
