

बिलासपुर। बिल्हा जा रहे पिता-पुत्री की स्कूटी को शनिवार शाम तेज रफ्तार स्वराज माजदा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा चकरभाठा सीमा क्षेत्र में फाल्सीआईटी कॉलेज के पास सवा 4 बजे के करीब हुआ।
जानकारी के अनुसार, बिल्हा बाजारपारा निवासी जगदीश बग्गा शनिवार को अपनी बेटी कसक बग्गा (21) के साथ किसी काम से बिलासपुर आए थे। काम निपटाकर शाम करीब 4 बजे वे स्कूटी से वापस बिल्हा लौट रहे थे। परसदा स्थित मृतक युवती के घर के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रही स्वराज माजदा के चालक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि जगदीश बग्गा स्कूटी सहित सड़क के दाईं ओर जा गिरे, जबकि कसक सड़क की ओर गिर गई। तभी तेज रफ्तार माजदा सीधे उसके ऊपर से गुजर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल जगदीश को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाला माजदा चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने मर्ग व दुर्घटना का प्रकरण दर्ज कर लिया है और फरार वाहन व चालक की तलाश शुरू कर दी है।
