


बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने मंगलवार को विकास भवन स्थित दृष्टि सभाकक्ष में जोन कमिश्नर और निगम अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर के बड़े नालो और नालियों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सभी जोन कमिश्नरों बरसात से पहले गहराई तक सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के सीजन में किसी भी क्षेत्र में जलभराव न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। बैठक में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, मनीष गढ़वाल, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, सभी जोन के कमिश्नर आदि मौजूद रहे।

