दुर्गा विसर्जन पर सुगम यातायात हेतु बिलासपुर पुलिस ने बनाई विशेष व्यवस्था

बिलासपुर। विजयदशमी के बाद मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का संवेदनशीलता और गंभीरता से पालन करने की अपील की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में शहर के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहों और विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर विशेष यातायात व्यवस्था बनाई गई है। इस दौरान शोभायात्रा, झांकी और जुलूस को देखते हुए डायवर्जन, नो-एंट्री, पार्किंग और एकांगी मार्ग जैसी व्यवस्थाएं लागू की जाएंगी ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था की स्थिति न बने।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड ड्राइविंग, ट्रिपल सवारी और मालवाहक वाहनों में सवारियां बैठाना सख्त वर्जित है। नियम तोड़ने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले मार्गों पर अतिरिक्त यातायात बल की तैनाती होगी। बीट, पॉइंट, हाइवे और क्रेन पेट्रोलिंग टीम हर समय मुस्तैद रहेगी। साथ ही विसर्जन घाट पर सुरक्षा के मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

यातायात पुलिस ने दुर्गा समितियों से भी अपील की है कि शोभायात्रा और जुलूस के दौरान साउंड सिस्टम का संचालन भारतीय संस्कृति की मर्यादा के अनुरूप हो और भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर की नियुक्ति की जाए। पुलिस ने दुकानदारों, ठेला-फेरी वालों और फुटकर व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि मुख्य मार्ग छोड़कर ही अपनी दुकानें और स्टॉल लगाएं ताकि यातायात में बाधा उत्पन्न न हो।

प्रायः देखा जाता है कि श्रद्धालु वाहन लेकर झांकियों और शोभायात्रा के बीच प्रवेश करने की कोशिश करते हैं, जिससे अव्यवस्था फैलती है। इसे रोकने के लिए पुलिस ने डायवर्जन रूट तैयार किए हैं। वाहन चालकों से आग्रह है कि वे पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों का ही उपयोग करें और किसी भी स्थिति में भीड़भाड़ वाले रूट पर वाहन लेकर न जाएं।

इस अवसर पर यातायात पुलिस ने जगह-जगह फ्लेक्स, बोर्ड और तख्तियों पर यातायात नियमों से संबंधित स्लोगन लगाकर लोगों को जागरूक भी किया है। पुलिस का कहना है कि सभी नागरिक नियमों का पालन करें तो दुर्गा विसर्जन का पर्व और भी सरल, सुगम, सुव्यवस्थित और आनंददायक बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!