


बिलासपुर में बढ़ते अपराध खासकर चाकू बाजी की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है । इसी क्रम में कोनी पुलिस को सूचना मिली कि संतोष पेट्रोल पंप कोनी के पास कोई चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास कोनी में रहने वाले 22 वर्षीय अनिकेत उर्फ बंटू कुर्रे को पकड़ा, जिसके पास से चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है ।पुलिस ने कहा कि इस तरह हथियार लेकर घूमने वालों के खिलाफ लगातार और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
