

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने तेजी दिखाते हुए चोरी के एक मामले का महज 24 घंटों के भीतर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन, नगदी रकम सहित कुल 6,000 रुपए का मशरूका बरामद किया है। मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
क्या है मामला?
भाठापारा खमतराई निवासी अभ्यय भारतीय शोखावत राजपूत जैन ने 28 नवंबर की रात लगभग 12:30 बजे चोरी की रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। प्रार्थी ऑटो चलाकर घर लौटा तो घर के सामने एक संदिग्ध युवक खड़ा मिला, जो उसे आते देख भाग गया। घर के अंदर जाने पर पता चला कि उसके मंझले भाई के कमरे में दो युवक घुसे हुए थे और बैग खंगाल रहे थे। दोनों आरोपी उसे देखकर मौके से भाग निकले।
जांच में पता चला कि आरोपियों ने बैग से 2,000 रुपए नगद और विवो कंपनी का मोबाइल फोन चार्जर सहित चोरी कर लिया था।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि खमतराई क्षेत्र में एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रदीप आर्य की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए संदेही उत्तम साहू उर्फ सिद्धू को हिरासत में लिया।
पूछताछ में उसने अपने साथी अजय चौहान और रेहान खान उर्फ मोमीन उर्फ मैहफूज के साथ चोरी करना स्वीकार किया। उसके मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस ने मोबाइल बरामद किया। बाद में दोनों अन्य आरोपियों को भी उनके घरों से हिरासत में लिया गया। तीनों के कब्जे से मोबाइल फोन और 2,000 रुपए नकद बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी —
- उत्तम साहू उर्फ सिद्धू साहू (19 वर्ष), निवासी भाठापारा खमतराई
- अजय चौहान (20 वर्ष), निवासी अटल आवास, सरकंडा
- रेहान खान उर्फ मोमीन उर्फ मैहफूज (20 वर्ष), निवासी बंधवापारा, चौबे कॉलोनी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। सरकंडा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।
