
यूनुस मेमन

रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जाली के पास मिली महिला की लाश के मामले में मृतका की पहचान हो गई है। मंगलवार सुबह ग्राम जाली के पास स्थित पहाड़ पर गाय चराने गए चरवाहों को एक महिला की लाश नजर आई। चरवाहे ने इसकी सूचना सरपंच प्रतिनिधि को दी जिसके द्वारा रतनपुर थाने में जानकारी प्रदान की गई ।चंडली पहाड़ जाली मरघट के पास मौजूद बांस के झुरमुट के पास पड़ी महिला की तलाशी के दौरान पुलिस को एक मोबाइल नंबर मिला। जिस पर कॉल करने से जानकारी मिली कि महिला का नाम शिवकुमारी मरार है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है और वह ग्राम भादा कछार पाली की रहने वाली है। महिला 11 सितंबर को अपने घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पाली थाने में दर्ज कराई थी। उसकी मौत कैसे हुई पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है।
