

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में नहाती हुई महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना ग्राम जलसों की है, जहां पड़ोस में रहने वाले आरोपी ने महिला को अकेला पाकर उसके घर में घुसकर गलत नीयत से छेड़छाड़ की कोशिश की।
पीड़िता ने 27 नवंबर 2025 को कोनी थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने घर के नहानी में नहा रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला रुपेश सूर्यवंशी (35 वर्ष) उसे नहाते देख उसके घर में घुस आया। महिला अकेली थी जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने जबरदस्ती उसे छूने और छेड़छाड़ करने की कोशिश की। किसी तरह पीड़िता वहां से निकलकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शिकायत मिलते ही थाना कोनी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। निर्देशानुसार आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई। पुलिस को देखते ही आरोपी घर से भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी —
रुपेश सूर्यवंशी पिता शगुन सूर्यवंशी, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जलसों, थाना कोनी
आरोपी पर धारा 74, 77, 329(1) BNS के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने विधिवत गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
