
शशी मिश्रा

बिलासपुर/सीपत। सीपत थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एनटीपीसी मटेरियल गेट के सामने बहेरा पुल के पास नहर में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ मिला। शव दिखते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सुबह करीब 11 बजे नहर के किनारे से गुजर रहे कुछ लोगों ने पानी में लाश देखी। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि मृतक की उम्र लगभग 30–32 वर्ष के बीच हो सकती है और शव करीब 24 घंटे पुराना प्रतीत हो रहा है।
मृतक के शरीर पर किसी स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पानी में अधिक समय तक रहने से शव खराब हो चुका है। इससे पुलिस को शक है कि घटना कहीं और हुई हो और शव बाद में नहर में फेंका गया हो।
घटना की सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा—यह हादसा, आत्महत्या या हत्या में से क्या है।
फिलहाल मृतक की पहचान स्थापित करने के लिए पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और पास के थानों में दर्ज गुमशुदगी रिपोर्टों की जांच कर रही है। साथ ही नहर और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटनाक्रम की कड़ियां जुड़ सकें।
अचानक मिली लाश से क्षेत्र में दहशत फैल गई है और स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।
