ग्राम बछालीखुर्द में रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 300 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

यूनुस मेमन

बिलासपुर। रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बछालीखुर्द में दो शराब कोचियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 300 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने के बर्तन और उपकरण जब्त किए हैं। जब्त शराब की कीमत करीब 60 हजार रुपए आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिले में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में रतनपुर थाना प्रभारी ने एक टीम गठित की थी।

दिनांक 28 अक्टूबर को रतनपुर पुलिस को ग्राम बछालीखुर्द के ग्रामीणों से सूचना मिली कि गांव में कुछ लोग भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाकर बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस दल मौके पर पहुंचा और छापा मारा।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लक्ष्मण सिंह जगत (52 वर्ष) पिता स्व. राजाराम जगत और कामेश्वर राज (19 वर्ष) पिता रामसनेही राज, दोनों निवासी बछालीखुर्द को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लक्ष्मण सिंह के घर से 135 लीटर तथा कामेश्वर राज के घर से 165 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। इसके अलावा शराब बनाने में उपयोग होने वाले ड्रम, डिब्बे और अन्य उपकरण भी बरामद किए गए।

दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक गजेन्द्र सिंह, आरक्षक मालिक साहू, बिजेन्द्र रात्रे, कीर्ति पैकरा, राजेन्द्र साहू और महिला आरक्षक स्वाति बंजारे शामिल थे।

रतनपुर पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चल रहे अभियान की एक और बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस ने बताया कि गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि समाज में नशे के प्रसार को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!