
शशि मिश्रा

बिलासपुर/सीपत। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी के चौड़ापारा में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया, जब अचानक लगी भीषण आग ने किसान के कोठार में रखा पूरा धान जलाकर राख कर दिया। दोपहर करीब 1 बजे यह आग तब लगी, जब पास से गुजर रही 11 केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट हुआ और टूटे हुए तारों से उठी चिंगारी सीधे कोठार पर गिर गई।
जानकारी के अनुसार किसान अश्वनी साहू, पिता लक्ष्मी प्रसाद साहू, ने गुरुवार को ही अपने 10 एकड़ खेतों में से 4–5 एकड़ में कटाई कर निकला विष्णुभोग किस्म का धान कोठार में रखवाया था। शुक्रवार को अचानक भड़की आग ने पूरे कोठार को कुछ ही मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया और सारा धान जलकर खाक हो गया।

किसान अश्वनी साहू ने बताया कि उनका पूरा परिवार खेती पर निर्भर है, और इस आगजनी में उन्हें 4 से 5 लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
घटना की सूचना पर सीपत पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव में चिंता का माहौल है और किसान लगातार विद्युत लाइन की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
