पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
भाजपा के 15 वर्षो की नाकामियों को कांग्रेस करेगी पुनः उजागर
शीतला माता मंदिर के लिए 3 लाख रुपए, बोरिंग एवं महिला समूह के लिए बर्तन सेट की घोषणा
पखांजूर–
क्षेत्रिय विधायक अनूप नाग इन दिनों लगातार बूथ अध्यक्षों की बैठक लेकर कांग्रेस के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी कार्यकर्ताओ में जोश भर रहे है आज उसी के अनुरूप अंतागढ़ जोन अंतर्गत ग्राम पंचायत कढ़हीखोदरा में उन्होंने कांग्रेस के बूथ सम्मलेन में शामिल होकर कार्यकर्ताओ में जोश भरा ।
विधायक अनूप नाग ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओ को बूथ स्तर पर जाकर कार्य करना होगा। इसके लिए कार्यकर्त्ता अभी से तैयार रहें। उन्होंने बताया की सभी पदाधिकारियों को लोगों के बीच जाकर इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार की ओर से लोगों के हित में चलाई जा रहीं योजनाओं का उन्हें लाभ मिल रहा है या नहीं? अगर किसी को लाभ नहीं मिल रहा है तो पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ऐसे लोगों के लिए विश्वास में लेकर पार्टी व राज्य की योजना व गतिविधियों को बताएं और उनके अधूरे कार्य को पूरा कराने में सहयोग करे अथवा मुझे अवगत कराए ।
कार्यकर्ताओं की मेहनत से फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार
विधायक नाग ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुनः कांग्रेस की सरकार बनेगी ये निश्चित है। कार्यकर्ताओं के मेहनत से ही आने वाले समय कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने कार्यकर्ताओं को बताया कि बूथ स्तर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता के सामने जाए और उनको सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए एवं इन 3 वर्षो में छत्तीसगढ़ सरकार ने जो नए कीर्तिमान स्थापित किए है उन्हे भी जनता को अवगत कराए ।
मैं यहां विधायक नहीं आम कार्यकर्ता हूं
विधायक नाग ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं यहां विधायक की हैसियत से नही आया हूं मैं यहां कांग्रेस का समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में आप सभी के बीच आया हूं, क्योंकि विधायक बनने के पूर्व मैं एक कार्यकर्ता ही था और आज भी हूं और अंतिम सांस तक रहूंगा । कांग्रेस का संगठन हो या मेरी प्यारी जनता मुझे जब जब इनके द्वारा जो जिम्मेदारी मिली मैने तब तब पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य को करने की कोशिश की है ।
विकास कार्यों के लिए विधायक की घोषणा
विधायक अनूप नाग ने ग्रामीणों की मांग पर शीतला माता मंदिर के लिए 3 लाख रुपए से सामुदायिक भवन, पेयजल की समस्या को दुरुस्त करने के लिए बोरिंग एवं महिला समूह की मांग पर बर्तन सेट देने की घोषणा किए ।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल ने कहा की प्रदेश में 15 वर्ष शासन करने वाली भाजपा सरकार की नाकामियों को भी जनता को अवगत कराया जाए, उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार ने 15 वर्षो जनता को सिर्फ मूर्ख बनाने का काम किया हैं, चंदेल ने कहा अंतागढ़ में विधायक अनूप नाग के नेतृत्व में सत्ता और संगठन के बेहतर तालमेल से बहुत अच्छा कार्य हो रहा हैं और कार्यकर्त्ता के साथ आम जनता में भी कांग्रेस के प्रति गहरी रूचि दिखाई दे रही है। इसका आने वाले समय निश्चित तौर पर पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएंगी।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सेवा ही संगठन है इस भाव को लेकर चलना चाहिए। कार्यकर्ताओं में जब यह भाव पैदा होगा। तभी संगठन मजबूत होगा और एक सशक्त समाज का निर्माण होगा। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की दिशा में काम करना होगा। एक-एक कार्यकर्ता की समाज में पूर्ण रूप से भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने बैठक में शामिल नेताओं में जोश भरते हुए कहा कि पिछले चुनाव का परिणाम दोहराने के लिए बूथ स्तर तक जाना होगा. उन्होंने विश्वास जताया कि अंतागढ़ में न सिर्फ कांग्रेस का विधायक बनेगा बल्कि छत्तीसगढ़ में पुनः प्रचंड बहुमत से जनता और हमारे कार्यकर्ताओं के बल पर सरकार बनेगी ।
इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश चंदेल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी विश्राम गावड़े, सरपंच दयाराम दुग्गा, गोड़बिनापाल सरपंच नीलकंठ समरथ, नवागांव सरपंच धनीराम ध्रुव, रफीक खान, राकेश गुप्ता, दिलीप सरकार, जयंत पाणिग्रही, बीरेंद्र पटेल, अविनाश गणबीरे, सुकलाल दुग्गा, नरसिंह कुमेटी, जागेश्वर दर्रो, सुगरीत बड़बसिया, बैजू राम वट्टी, रुद्र प्रताप सिंह यादव, सुंदर आरदे, भानु पटेल, बिंडो राम हिड़को समेत क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गण, भारी संख्या में महिलाएं एवं युवा मौजूद रहे ।