

बिलासपुर। सोने की पुरानी दो चेन लेकर नया गहना बनाने का वादा करने वाला सुनार दुकान बंद कर फरार हो गया। लंबे समय तक तलाश और इंतजार के बाद भी जब संचालक का कोई पता नहीं चला, तो पीड़ित ने कोतवाली थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र निवासी शत्रुहन सिंह राठौर (66 वर्ष) ने अपनी 17.320 ग्राम और 11 ग्राम की दो सोने की चेन से एक नई चेन बनवाने का कार्य गोलबाजार स्थित श्रेया ज्वेलर्स के संचालक शेष सोनी को अगस्त माह में सौंपा था। सुनार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि एक सप्ताह में नई चेन तैयार कर देगा।
नियत समय बीतने के बाद जब राठौर चेन लेने पहुंचे, तो संचालक ने कुछ और समय की मांग कर दी। इसके बाद लगातार अलग-अलग बहाने बनाकर वह उन्हें टालता रहा। कुछ समय बाद दुकान अचानक बंद हो गई और संचालक भी गायब हो गया।
लंबे समय तक खोजबीन और प्रतीक्षा के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस अब आरोपी संचालक की तलाश कर रही है।
