

बिलासपुर, 17 सितम्बर 2025।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर 17 सितम्बर को राजीव प्लाज़ा, बस स्टैंड, बिलासपुर में एक भव्य रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मानवता की सेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा और इसका उद्घाटन माननीय विधायक श्री अमर अग्रवाल जी करेंगे।
इस रक्तदान शिविर में अनेक सामाजिक एवं व्यावसायिक संस्थाएँ सहयोग प्रदान कर रही हैं, जिनमें सवेरा एक नई किरण (शशि मिश्रा, सतीश सिंह), राजीव प्लाज़ा व्यापारी संघ, लायन्स प्रीमियम/लायन्स बिलासपुर, एरीना एनीमेशन (संदीप गुप्ता), पंजाबी मानव सेवा समिति (मंजीत सिंह अरोरा), द फाउंडेशन अकादमी (प्रिंस भाटिया), जिला उद्योग संघ, श्री राम क्लॉथ मार्केट, सीएमडी कॉलेज (श्री संजय दुबे), बुधवारी बाजार व्यापारी संघ, हैंड्स ग्रुप (अभिषेक विधानी/अविनाश आहूजा), न्यू जनरेशन (विशाल मनकानी), मेयर एवं पार्षद टोली (श्रीमती पूजा विधानी एवं परिवार), विहिप-बजरंग दल (गौरव धनकर/रूपेश शुक्ला), चेतना-पुलिस विभाग तथा रॉयल स्वीट्स शामिल हैं।
निःशुल्क मेडिकल कैम्प में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा परामर्श और जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें डॉ. मनोज चन्द्राकर (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. चंद्रशेखर उइके (MD), डॉ. सुरभि राजगीर (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. आर. के. यादव (दंत चिकित्सक) एवं डॉ. शुकनंदन साहू (आयुर्वेदाचार्य) अपनी सेवाएँ देंगे।
विशेष आकर्षण के रूप में रक्तदाताओं को नेकबैंड, हेलमेट, बॉटल और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिसकी वैधता एक वर्ष तक होगी।
आयोजकों का मानना है कि 17 सितम्बर का दिन अत्यंत पावन और प्रेरणादायी है क्योंकि यह दो महान अवसरों का संगम है—विश्वकर्मा जयंती, जिन्हें देवशिल्पी और सृष्टि के रचनाकार कहा जाता है, तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की जन्म जयंती, जो आधुनिक भारत के निर्माता और विकसित भारत के संकल्प के सूत्रधार हैं। इन्हीं दोनों अवसरों को सार्थक बनाने हेतु रक्तदान शिविर और मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजक मंडल “सवेरा एक नई किरण” एवं सहयोगी संस्थाओं ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर पर सपरिवार पधारकर रक्तदान महादान एवं मेडिकल सेवा में सहभागिता करें और इस आयोजन को सफल बनाएं।
