NIC अलर्ट के बाद बिलासपुर जिला न्यायालय में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

शशि मिश्रा


बिलासपुर।
आज सुबह एनआईसी (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) में एक गंभीर संदेश प्रसारित होने के बाद देशभर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। इस संदेश में तमिलनाडु स्थित मद्रास कोर्ट के एक जज को बम से उड़ाने की धमकी की जानकारी दी गई थी। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जारी इस अलर्ट के मद्देनज़र प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इसी कड़ी में बिलासपुर जिला न्यायालय परिसर में भी व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बिलासपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने बताया कि एनआईसी से संदेश मिलने के तुरंत बाद जिला कोर्ट सहित अन्य अदालत परिसरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा बलों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
कोर्ट परिसर में सघन जांच
जिला न्यायालय के मुख्य द्वार पर पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं। कोर्ट में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच-पड़ताल की जा रही है। मुकदमों के सिलसिले में आने वालों से पूछताछ की जा रही है कि वे कहां से आए हैं, किस प्रकरण के संबंध में आए हैं और किस अधिवक्ता से मिलने जा रहे हैं। यह सभी कदम एहतियातन उठाए जा रहे हैं।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट परिसर के भीतर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जजों के कोर्ट रूम के बाहर भी जवानों की तैनाती की गई है। आने-जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
जनता से सतर्क रहने की अपील
एसएसपी रजनेश सिंह ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नजर आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस हालत में पड़े किसी भी सामान को हाथ न लगाएं और ऐसी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें।
मॉक ड्रिल का हिस्सा
एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा की दृष्टि से तथा अपराधियों की जांच और तैयारी के उद्देश्य से यह एक मॉक ड्रिल भी है। आमतौर पर हाईकोर्ट में वर्ष में एक बार इस तरह की मॉक ड्रिल की जाती है, लेकिन इस बार जिला न्यायालय में यह अभ्यास किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!