

बिलासपुर। सरकंडा थाना पुलिस ने लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र में दर्ज 3 अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों और विधि से संघर्षरत 3 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एसी और ट्रांसफॉर्मर का कॉपर वायर, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, इलेक्ट्रॉनिक सामान व अन्य सामग्री सहित कुल ₹78,000 का मशरूका बरामद किया गया है।
चोरी कर घरों को बनाया था निशाना
पहला मामला नूतन चौक सरकंडा निवासी अमरू राम साहू का है। वे 19 अक्टूबर को सपरिवार पैतृक गांव गए थे। 21 अक्टूबर को लौटने पर घर के दरवाजे टूटे मिले और आलमारी का ताला खुला हुआ था। चांदी के जेवर, कंप्यूटर हार्ड डिस्क और इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत लगभग ₹45,000 की सामग्री चोरी कर ली गई थी।
दूसरी रिपोर्ट कन्हैया लाल चौबे, निवासी राजस्व कॉलोनी अशोक नगर सरकंडा की थी। उनके निर्माणाधीन मकान से लोहे का सामान, वायर, हथौड़ा और वाइब्रेटर मशीन आदि कुल ₹18,000 का सामान चोरी हो गया था।
तीसरे मामले में प्रार्थी मोहम्मद खालिद के यहां से एसी कॉपर वायर और ट्रांसफॉर्मर का कॉपर चुराए जाने की रिपोर्ट दर्ज थी।
मुखबिर की सूचना से खुली चोरी की परतें
26 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि सुमित ठाकुर वाइब्रेटर मशीन को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर तुरंत टीम गठित की गई। पुलिस ने सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने साथी नरेंद्र सिंह और तीन नाबालिग लड़कों के साथ मिलकर सभी घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया।
आरोपियों के बताए अनुसार पुलिस ने सभी चोरी किए गए सामान बरामद कर लिए। तीसरे मामले की मशरूका भी एक नाबालिग की निशानदेही पर बरामद कर ली गई।
पुलिस की टीम ने दिखाई तत्परता
मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को दी गई, जिन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम ने तेज़ी से काम करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस ने सभी बरामद सामान को ज़ब्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
सरकंडा पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
