रतनपुर में एक ही रात तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर अपने ससुराल में छुपे बैठे थे, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा बड़े ससुराल

यूनुस मेमन

रतनपुर पुलिस चोरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान एक ही रात में अलग-अलग घरों में नकबजनी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है। खास बात यह है कि चोरी के चंद घंटे बाद ही आरोपी पकड़े गए। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर अपने ससुराल में छिपे बैठे थे। पुलिस ने इनके पास से शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। 17 नवंबर की दरमियानी रात बगदेवा पतरापाली में दो अलग-अलग घरों में तथा नवापारा लिम्हा में रात में चोर घुसे और अपने साथ

1 मोबाईल 02 नग टच स्क्रीन व 1 की पेड ,
2 चांदी का करधन,01 जोडी
3 चांदी का पायल 01 जोडी ,
4 बिछिया 01 नग
5 सोने का 01 नग लॉकेट
6 सोने का मंगलसुत्र 07 फर ,
7 सोने का गेहूं दाना दो नग
8 नगदी रकम 15000 रू ,जुमला कीमती 74000 रू, (1) तीन नग मोबाईल -02 टच स्क्रीन व 1 की पेड मोबाईल ,(2) चांदी का करधन 01 जोडी (3) चांदी का पायल 01 जोडी , (4) बिछिया 01 नग (5) सोने का 01 नग लॉकेट (6) सोने का मंगलसुत्र 07 फर वाला (7) सोने का गेहूंदाना दो नग, (8) नगदी रकम 20000 रू जुमला कीमती 74000 रू लेकर फरार हो गए । पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद चोरों की तलाश शुरू की गई। एसडीओपी कोटा आशीष अरोड़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने टीम के साथ एसीसीयू की मदद से चोरी हुए मोबाइल के माध्यम से चोरों का लोकेशन ढूंढा तो मोबाइल का लोकेशन पाली थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगल इलाके भंडारखोल में मिला। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दो लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। शक होने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। शुरू में तो वे पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करते रहे, लेकिन फिर उन्होंने माना कि वे चोर है। उनके पास से तीन मोबाइल भी मिला। पूछताछ में पता चला कि उनमें से एक का नाम बबलू तथा दूसरे का नाम रवि है। जानकारी मिली कि इन लोगों ने चोरी का सामान और नगद रुपए रवि अगरिया के घर भंडारखोल में छुपा रखा था। पुलिस ने इनके पास से एक पिट्ठू बैग बरामद किया, जिसमें चोरी का मोबाइल, सोने चांदी के जेवर, नगद ₹15000 मिले। कुल सामग्री की कीमत ₹74,000 आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने बबलू रजक और रवि अगरिया को गिरफ्तार किया है।


गिरफतार आरोपी
1 बबलू रजक पिता श्री आनंद राम रजक उम्र 21 साल साकिन ग्राम ढेलवाडीह थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0
2 रवि अगरिया पिता श्री संतलाल अगरिया उम्र 19 साल साकिन ग्राम भंडारखोल थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0


मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा ,प्रआर राधेलाल ध्रुर्वे ,मनोज यादव ,आरक्षक – दीपक मरावी,राहूल जगत, कीर्ति पैकरा, नंदकुमार यादव, रामधीर टोप्पो ,
एसीसीयु प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह,उपनिरीक्षक अजय वारे,आरक्षक हेंमत सिंह
थाना पाली कोरबा – प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,आरक्षक शैलेद्र तवर, विवेक तिर्की का योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
05:22