

मुंगेली जिले में एसपी के आदेश पर अवैध शराब और सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में अब चिल्फी चौकी ने कार्यवाही करते हुए 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया है। चौकी प्रभारी सुशील बंछोर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रामहेपुर में आरोपी उमेश साकत के घर महुआ शराब रखा हुआ है । जिसके बाद वहां रेड कार्यवाही की गई तो घर से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इसी तरह सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों पर भी कार्यवाही करते हुए थाना लोरमी द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहने की बात पुलिस ने की है।