

बिलासपुर सिद्ध देवा धी देव बघर्रा पाठ महाराज भगवान नृसिंह नाथ जी मंदिर के आचार्य धनेश उपाध्याय जी ने बताया इस बार देव उठनी एकादशी एक नंबर दिन शनिवार को बहुत ही शुभ हैं एवं कुछ समय तक रविवार को भी शुभ मुहूर्त है किंतु तुलसी माता को रविवार के दिन स्पर्श करना एवं जल चढ़ाना नहीं चाहिए इसलिए शनिवार का दिन उचित है जिससे भक्त माता तुलसी देवी की पूजा देवउठनी एकादशी का पर्व धूमधाम से मना सकते हैं आचार्य जी ने बताया
कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तिथि की शुरुआत 01 नवंबर को सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर हो रही है। वहीं, इस तिथि का समापन 02 नवंबर को सुबह 07 बजकर 31 मिनट तक रहेगा देवउठनी एकादशी पर सभी शुभ कार्यक्रम फिर से शुरू हो जाएंगी जैसे विवाह, सगाई, गृह प्रवेश अन्य धार्मिक कार्यक्रम और इस पवित्र दिन पर, सभी भगवान विष्णु और भगवान नृसिंह ,कृष्ण जी के मंदिरों को फूलों और रोशनी से सजाया जाता है और भक्तों द्वारा दीप दान करने और 11 दीपक प्रज्ज्वलित सभी प्रमुख मंदिरों में किए जाते हैं जिससे कि भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है

