

बिलासपुर, 27 नवंबर। नेहरू चौक में आज दोपहर 12 बजे से प्रस्तावित कांग्रेस की रैली और धरना-प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए शहर यातायात पुलिस ने व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। भीड़भाड़ और जाम की स्थिति से बचने तथा वाहन चालकों को सुगम आवागमन उपलब्ध कराने के लिए नेहरू चौक से गुजरने वाले सभी बड़े वाहनों के मार्ग में अस्थायी बदलाव किया गया है।
यातायात पुलिस के अनुसार, नेहरू चौक के तीनों ओर से यात्री बसों और भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इन्हें वैकल्पिक मार्गों से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। ट्रैफिक डायवर्जन प्वॉइंट्स पर यातायात अधिकारी और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है, ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
यह रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान
🔸 रतनपुर–कोरबा मार्ग से आने वाली बसें
सेदरी बाइपास होते हुए महामाया चौक, वहां से सीपत चौक की ओर भेजी जाएंगी।
छोटी चारपहिया गाड़ियां महामाया चौक से इंद्रसेतु—नया इंद्रसेतु मार्ग से सिटी की ओर जाएंगी।
🔸 नए बस स्टैंड और रायपुर की ओर से आने वाले वाहन
बड़ी बसें और भारी वाहन महमंद की ओर से डायवर्ट होंगे।
अन्य चारपहिया वाहन व्यापार विहार, महाराणा प्रताप चौक और छोटी वाहन वेयरहाउस रोड—सेफर स्कूल मार्ग होते हुए अपने मार्ग पर बढ़ेंगे।
🔸 मंगला चौक से नेहरू चौक की ओर आने वाले वाहन
इन वाहनों को मंगला चौक से रिंग रोड-2 तथा मंगला चौक से सेफर स्कूल मोड़ होते हुए अन्य मार्गों की ओर भेजा जाएगा।
🔸 तहसील चौक–नेहरू चौक की दिशा के वाहन
देवकीनंदन चौक से रामसेतु मार्ग होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
यातायात विभाग ने नागरिकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें और पुलिस द्वारा लगाए गए संकेतों व निर्देशों का पालन करें।
