

बिलासपुर। सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने बिलासपुर पुलिस ने 22 से 24 नवंबर तक जिलेभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संचालित इस कार्रवाई में बिना हेलमेट और नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में चिह्नित स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने दोपहिया चालकों में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्रवाई की।
पुलिस के मुताबिक,
बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 174 चालकों के विरुद्ध चालान काटे गए।
वहीं, 46 मामलों में धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर वैधानिक कार्रवाई की गई।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़क हादसों में बड़ी संख्या में मौतें सिर पर चोट लगने से होती हैं, इसलिए हेलमेट न पहनना बेहद खतरनाक है। नशे में वाहन चलाना भी स्वयं और दूसरों की जान को जोखिम में डालता है।
बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें और नशे की स्थिति में वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है—नियमों का पालन ही सुरक्षित यातायात की पहली शर्त है।
