

बिलासपुर। राजकिशोर नगर में छह माह पूर्व घर में घुसकर तोड़फोड़ एवं गाली-गलौज करने के मामले में सरकंडा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। वहीं एक आरोपी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत रिहा किया गया है। मामला इसी वर्ष 23 फरवरी का है, जिसकी प्रार्थी जी. श्रीनिवास राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने पुलिस को बताया था कि आरोपी जसबीर सिंह ने छलपूर्वक उसके घर की रजिस्ट्री अपने नाम कराई है और यह मामला न्यायालय में लंबित है। घटना वाले दिन आरोपी जसबीर अपने साथियों सुदीप डे, यश तिवारी और उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ उसके घर में जबरन घुस गया था। आरोपियों ने मकान खाली कराने दबाव बनाते हुए गाली-गलौज की और घर के सामानों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया था।
रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की, लेकिन चारों आरोपी घटना के बाद फरार हो गए थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश में थी।
इस बीच, 25 नवंबर को सूचना मिली कि आरोपी राजकिशोर नगर क्षेत्र में देखे गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल व सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम भेजी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों—जसबीर सिंह, यश तिवारी और सुदीप डे—को गिरफ्तार कर लिया।
चौथे आरोपी उत्कर्ष श्रीवास्तव को, पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड न होने के कारण, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अर्नेस कुमार विरुद्ध बिहार राज्य प्रकरण में दिए गए दिशानिर्देशों के तहत रिहा कर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
