

सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती का प्रेम संबंध देवनंदन केवट से था। देवनंदन ने उसे भरोसा दिलाया था कि भविष्य में दोनों विवाह कर लेंगे। इसी भरोसे युवती उसे अपना सब कुछ सौंप चुकी थी। दोनों के बीच नियमित रूप से शारीरिक संबंध भी बनते थे।
इधर जब युवती ने देवनंदन केवट को शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया । खुद के छले जाने का एहसास होने पर युवती ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। बलात्कार के आरोप में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर लगरा निवासी 25 वर्षीय देवनंदन केवट को गिरफ्तार कर लिया, जिस ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
