
दिप वर्मा

बिलासपुर। मंगलवार दोपहर उसलापुर ओवर ब्रिज पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। बस चालक की तत्परता और समझदारी के कारण दो युवक मौत के मुंह में जाने से बच गए।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे एक यात्री बस उसलापुर फ्लाईओवर पर अपनी दिशा में सामान्य गति से जा रही थी। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में बाइक पर सवार दो युवक आए। बस के बेहद नजदीक पहुंचने पर बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सीधे बस से जा टकराई।

टक्कर के ठीक बाद बस चालक ने तुरंत ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक सवार युवक बस के नीचे आने से बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि बस चालक समय पर ब्रेक नहीं लगाता तो दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो सकती थी।
दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए उसलापुर ओवर ब्रिज पर लंबा जाम लग गया। बस के सामने बाइक व युवक गिर पड़े थे, लेकिन गंभीर चोट से बच गए। बाद में राहगीरों की मदद से दोनों युवकों को उठाकर सुरक्षित स्थान भेजा गया और ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाया।

लोगों ने बस चालक की सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि उसकी त्वरित प्रतिक्रिया ने एक बड़ी दुर्घटना और दो जनों की जान बचा ली।

