
शशि मिश्रा

बिलासपुर। बहतराई कोपरा डेम में पिकनिक के दौरान पुरानी रंजिश के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर मारपीट की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों तरफ के युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
सकरी पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र निवासी करन सूर्यवंशी पिता देवारी लाल 23 नवंबर को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बहतराई कोपरा डेम पहुंचा था। वहीं उसी समय वहां प्रकाश सूर्यवंशी अपने समूह के साथ मौजूद था। पुरानी रंजिश को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
आरोप है कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला किया और जमकर मारपीट की। घटना की शिकायत पर पुलिस ने करन सूर्यवंशी की रिपोर्ट के आधार पर प्रकाश सूर्यवंशी, राजेन्द्र, जितेन्द्र एवं अन्य के खिलाफ और प्रकाश कुमार सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर करन सूर्यवंशी, दीपक निर्मलकर एवं अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351, 2 के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
